–तखतगढ़ बाजार में रैली करने को आमदा थे किसान
तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ में दूसरे दिन किसान महापड़ा के दिन दोपहर बाद प्रशासन की ओर से कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आने से खफा किसानों ने गोरव पथ से होकर मुख्य बाजार में रैली निकालने के लिए रवाना हुए।लेकिन,गौरव पथ के बीच में पुलिस के बाली एएसपी हर्ष रत्नू व सीओ भूपेन्द्र सिंह ने किसानों को रोक लिया।इसके बाद किसान पुन:हनुमान मंदिर होकर बलाना मार्ग की तरफ कूच किया।
–किसानों की रैली से पूर्व बेरिकेट्स लगाए: मुख्य बाजार व कुंदेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन करने को आमदा किसानों को गौरव पथ सामुदायिक भवन के बाहर बेरिकेट्स लगाकर रैली को रुकवाना चाहा। लेकिन,पुलिस अधिकारियों की रोक से किसान पुन: रवाना हो गए।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त:रैली के गौरव पथ से रवाना होने के बाद एडीएम जितेन्द्र पांडे,एएसपी रत्नू,सीओ भूपेन्द्र सिंह,थाना प्रभारी कैलाश दान बाहरठ के अलावा सांडेराव,फालना,सुमेरपुर का जाब्ता तैनात रहा।