• रिवाज वही राजस्थानी, बता रहे वोट की कहानी
सिरोही- ( रमेश टेलर) राजस्थान में विधानसभा के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए , राजस्थान भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन संपर्क विभाग समिति के सदस्य भरत राजपुरोहित ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक राजस्थानी प्रवासी परिवार को सम्पर्क कर शत:प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है और निश्चित करना है कि वो अपना मत अवश्य करे और परिवार को भी करवाये अहमदाबाद में १० से १५ हजार प्रवासी मतदाताओं तक पहुंच कर पीले चावल देने का लक्ष्य रखा गया है, ऐसे में विधानसभा चुनाव में उन मतदताओं के मतदान करने पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी एवं पार्टी को जीत के लिए सकारात्मक सहयोग भी मिलेगा।
राजपुरोहित ने बताया की प्रवासी मतदाताओं में कई मतदाता पहले अपने मताधिकार का निश्चित उपयोग नही करते थे। तो हमे अबकी बार एक भी मतदाता अपने अधिकार का उपयोग किए बिना ना रहे, ऐसी योजना बनाकर के कार्य किया जा रहा है।
मतदाताओ को अपनी जन्मभूमि को लेकर के आवश्यक जागरूकता का त्योहार है में जिसमे 1 वोट की ताकत क्या होती है वो समजाया जाए।
इस दौरान महादेव देसाई,अशोक पुरोहित,विपुल ओझा,रमेश पुरोहित,धनाराम लोहार,जगदीश प्रजापत समेत कई कार्यकता साथ रहें।