तखतगढ़(पाली)। उप तहसील के गांवों में लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए आमंत्रण पत्रिका से न्यौता दे रहे है। दरअसल,निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार एवं उपखंड अधिकारी सुमेरपुर के निर्देशों की पालना करते हुए शुक्रवार को बसंत में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य एवं अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर एक नई पहल के तहत आमंत्रण पत्र बांटे।ईएलसी प्रभारी हस्ती मल सेन ने बताया कि बसंत में भाग संख्या 166 और 167 में कम मतदान होता है। इन दोनों बूथों पर अधिक से अधिक मतदान को लेकर ईएलसी प्रभारी व बीएलओ सेन , बीएलओ सोहनलाल सुनील कुमार ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसके तहत समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें प्रभात रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, साइकिल रैली,ढोल थाली के साथ में पीले चावल बांटे।इसके साथ-साथ गरबा नृत्य करवाए गए।अब प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र बांटने के साथ-साथ गली मोहल्ले पर आमंत्रण पत्र लगाए गए। लोग पढ़कर इससे प्रेरित होगे। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर पाएगे।जिससे हमारा यह लोकतंत्र पर्व सफल हो सकेगा।
लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए आमंत्रण पत्रिका से न्यौता
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -