चार नवबंर से बाराबंदी लागू
तखतगढ़(पाली)।जवाई बांध से जवाई नहर से तीन नवबंर को पानी छोड़ा जाएगा। चार नवबंर से बाराबंदी लागू होगी।
दरअसल,तीन दिन पूर्व पाली संभाग मुख्यालय पर जवाई बांध के जल बंटवारा को लेकर बैठक हुई थी।बैठक में कृषि विभाग ने पानी छोड़ने का समय 03 नवंबर उचित बताया।इनके बाद जल संसाधन विभाग ने पानी छोड़ने का निर्णय किया। चार नवंबर को खेतों में बाराबंदी लागू की जाएगी। पहली पाण 21,दि्वतीय पाण 21,तृतीय पाण 23व चौथी पाण 23दिन चले दी।
दूसरी पाण में संगम अध्यक्षों की बैठक के बाद होगा निर्णय-दूसरी पाण में संगम अध्यक्षों की बैठक के बाद निर्णय होगा। तब आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।
–किसान महापड़ाव से मिला था 44सौ एमसीएफटी पानी- किसान संघर्ष समिती अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी के सानिध्य में किसानो का महापड़ाव हुआ। तब पाली मे संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी की अध्यक्षता मे जवाई जल वितरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से सिचाई के लिए किसानो को 4400एमसीएफटी पानी सिचाई के लिए देना का निर्णय दिया।
इनका कहना है-
किसानों के पानी की बकाया राशि जमा करवा लेना जरूरी है। अन्यथा बाराबंदी से वंचित रहना पड़ सकता है।नरपतसिंह मदेरणा अध्यक्ष, जवाई उपयोक्ता संगम।
किसानों को समय पर बाराबंदी सुचारू चलाने के लिए अधिकारियों से पेट्रोलिंग करवाई जाएगी ।तीन नवम्बर को नहर खोली जाएगी। गंगाराम सुथार,अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग सुमेरपुर ।