Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023शत प्रतिशत मतदान करने के लिए दिलाई शपथ

शत प्रतिशत मतदान करने के लिए दिलाई शपथ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल पोषण समिति ढोला, वेनपुरा, आकदडा, धना, बडगावड़ा,हिंगोला,बाबागाव,बिरामी, लापोद, बड़ली, पावा, बसंत के आशा सहयोगिनी की बैठक ली गई।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी हरी सिंह देवल तथा स्वीप प्रभारी एव विकास अधिकारी सोहन लाल डारा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता महाभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दस गांवो के आशाओं की बैठक आयोजित की गई।चुंडावत ने सभी को शपथ दिलाते हुए पच्चीस नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपने अपने क्षेत्र में आमजन को शपथ दिलाते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आहवान किए। उन्होने कहा कि पाली के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि हम अपने राज्य की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना पच्चीस नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी,डाक्टर सूर्यप्रकाश, नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह राजपुरोहित, प्रवीण कुमार,रितेश कुमार सहित आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े