Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनअपराधियों पर कार्रवाई के तहत केवल 23 दिनों में 11 करोड़ से...

अपराधियों पर कार्रवाई के तहत केवल 23 दिनों में 11 करोड़ से ज्यादा की हुई जब्ती

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही जिले में चुनावी आचार संहिता की पालना में की गई नाकाबंदी

सिरोही – (रमेश टेलर)जिला निर्वाचन अधिकारी. जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल के निर्देश पर जिले में लगाए गए जांच दलों के विभिन्न स्थानों में से एक पालड़ी और उत्थमण टोल प्लाजा के पास FST टीम ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की नकदी जब्त की, यह रकम अजमेर से गुजरात ले जाए जा रही थी। लेकिन रुपए ले जाने के वाले के पास इसका कोई हिसाब नहीं था। ऐसे में रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने के आधे घंटे में आयकर विभाग अधिकारी पालड़ी एम थाने में पहुंचे तथा वाहन जब्ती की कार्रवाई की। इस रकम के जब्त होने के साथ ही जिले में अब तक 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है।
मंगलवार देर रात तक डॉ. भंवरलाल ने SST टीम जावाल गुड़ा चौराहा, कालंद्री सिरोही बॉर्डर पर टीमों का और FST मोबाइल टीम का निरीक्षण किया, इस दौरान सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के नियमों की प्राथमिकता से पालन करने के निर्देश दिए किसी भी तरह के लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े