Saturday, January 31, 2026
Homeराजनीतिकांग्रेस पार्टी की चौथी लिस्ट में भी आहोर प्रत्याशी का नाम नहीं,...

कांग्रेस पार्टी की चौथी लिस्ट में भी आहोर प्रत्याशी का नाम नहीं, सस्पेंस जारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालौर – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी में 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई । जिसमें जालोर जिले से तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जालौर सीट से रमिला मेघवाल, रानीवाड़ा से रतन देवासी ,भीनमाल से डॉक्टर समरजीत सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। सांचौर में कांग्रेस पार्टी ने पहले ही लिस्ट में मौजूदा मंत्री सुखराम बिश्नोई को उम्मीदवार बनाया था लेकिन आहोर सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है बताया जा रहा है कि आलाकमान द्वारा आहोर को पांचवी लिस्ट में प्रत्याशी मिलेगा।लेकिन आहोर से प्रत्याशी की दौड़ में पप्रत्याशी व कार्यकर्ताओं टकटकी लगाए हुए बैठे हैं ।आहोर कॉंग्रेस प्रत्याशी को लेकर कशकमश बनी हुई हैं।

जाति समीकरण के अनुसार चौधरी का बोलबाला
आहोर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से लगातार चौधरी जाति के प्रत्याशी को उम्मीदवार बना रही है । अगर चौधरी को टिकट दे तो सवाराम पटेल, खीमाराम चौधरी, और एक मंगलाराम का नाम आ रहा है अगर महिला के तौर पर टिकट मिले तो सरोज चौधरी का नाम मुहर लगा सकती है। इधर भीनमाल से पूर्व में प्रत्याशी रह चुके उमसिंह चांदराई को टिकट भीनमाल से नहीं मिलने पर आहोर से आस है। वही आहोर की प्रधान संतोष कंवर भी दौड में हैं।अब कांग्रेस कार्यकर्ता पांचवी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं में सस्पेंस बना हुआ है आखिर आहोर से अब किसको मिलेगा टिकट आला कमान के हाथ में है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े