जालौर । जिला निर्वाचन अधिकारी आदेशअनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतदाता जागरूकता हेतु रिटर्निंग अधिकारी 141 आहोर के नेतृत्व में शिव प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय कार्यालय आम चौहटे पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में कैसे देखें की जानकारी दी गई । मतदाताओं को 25 नवंबर 2023 को अधिक से अधिक से मतदान केंद्र पर मतदान करने की अपील के साथ जागरूकता संदेश दिया गया । एक भी व्यक्ति नहीं चुके ,मतदान करना सभी का कर्तव्य हैं इस नारे से सभी को संकल्प दिलाया गया। वही मनरेगा श्रमिकों द्वारा तगारी, दीपदान ,मेहंदी लगाकर, गैर नृत्य, नूर सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। आहोर रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधि कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए लोकतंत्र के महत्व पर अधिक से अधिक का मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।