शुक्रवार को जिले में 5 अभ्यर्थियों ने 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए
जालोर 3 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत जिले में 5 अभ्यर्थियों ने 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
उप निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत नाम निर्देशन प्रस्तुति के पांचवें दिन शुक्रवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र से रणे खां पुत्र छोगे खां ने एक नामांकन आम आदमी पार्टी से व एक नामांकन निर्दलीय के रूप में तथा मांगीलाल पुत्र गेनाराम व गोपाराम पुत्र भूबाराम ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन दाखिल किया।
इसी प्रकार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कृष्ण कुमार राजपुरोहित पुत्र चुन्नीलाल ने 1 नामांकन अभिनव राजस्थान पार्टी से व 1 नामांकन के रूप में तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मोहनलाल पुत्र जालाराम ने 1 नामांकन अभिनव पार्टी से दाखिल किया।
5 अभ्यर्थियों ने 7 नामांकन पत्र किए प्रस्तुत, आहोर में पांचवें दिन खुला खाता
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -