ग्रामीणों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश –
आहोर। उपखंड क्षेत्र के ग्राम गुड़ाइन्द्रपुरा में सैक्टर ऑफिसर भंवरसिंह की अध्यक्षता में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम एवं मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता संदेश दिया गया। वहीं देवासियों का वास गुड़ाइन्द्रपुरा में मतदान जागरूकता बैठक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिला व पुरूषों को वोट की महत्ता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। इस मौके सैक्टर ऑफिसर भंवरसिंह, व्याख्याता आवड़दान चारण, हीरालाल, बीएलओ गोरधनलाल गर्ग,जामताराम मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।