विधानसभा के मतदाताओं ने मुझे राजनीति में जिंदा रखा तो मै उस कर्ज को जीवन भर भूल नही सकता: संयम लोढा
सिरोही- रमेश टेलर
सिरोही विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संयम लोढा ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरने के बाद पहली प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सिरोही की जनता ने राजनीति में निर्दलीय जीता कर जिंदा रखा तो मैं उस कर्ज को जीवन भर भूल नही सकता । उन्होंने कहा कि मैने उस जनता के लिए दिन रात मेहनत कर इतने कार्य स्वीकृत करवाकर धरातल पर उतारे जिसकी मुझे भी कल्पना नही थी । मेने विधानसभा में हर बहस में भाग लेकर व सिरोही की समस्याओं को निर्भीकता के साथ उठाकर एक एक ईंट पर सिरोही का नाम लिखवा दिया है।
आज नामाँकन रैली में जनता ने जिस तरह उमड़ उमड़ कर मुझे जो अपनत्व व प्यार दिया है उससे साफ लगता है कि मै जनता के भरोसे पर खरा उतरा हूँ। ओर जनता के दिल मे जगह बनाई है, जिससे मैं बहुत खुश हूं।
उन्होंने सिरोही के विकास के सवाल पर कहा कि सिरोही मेरे ह्रदय का एक टुकड़ा है इसलिए जब तक मैं जिंदा रहूंगा सिरोही को आगे बढाने के लिए वो सब करूंगा जो यहां की जरूरत होगी और जिसे मैं कर पाऊंगा।
उन्होंने कहा कि हर चुने हुए नेता का यह दायत्व होता है कि वो जनता के हर कार्य ,सुख व दुःख में जनता के साथ खड़ा रहे और जनता की आवाज को विधानसभा व अन्य जगहों पर बुलंद करे।
उन्होंने कहा कि सिरोही सीट पर इस बार विकास की जीत होगी क्योंकि जनता खुलकर बोल रही है कि 70 साल में जो नही हुआ वो संयम लोढा ने 5 साल में करवा दिया और 5 साल में 3700 करोड़ के काम सिरोही -शिवगंज विधानसभा में होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी जनता के लिए वो सब काम करेगे जो सिरोही को आगे ले जाने के लिए करने जरूरी होंगे।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप सभी 25 नवम्बर को हाथ के निशान का बटन दबाकर सिरोही के विकास के लिए वोट जरूर करे ।
नामांकन रैली में अंहिसा सर्कल से रवाना हुई जो मुख्य बाजारों से होते हुए जिलाकलेक्टर पहुंचे इस दौरान हजरो की तादाद में कांग्रेस के समर्थक हाथो में लोढा के कट आउट व झंडे ले कर डीजे के धुन पर नाचते हुए शरीक हुए।
लोढाने ने रिटनिग अधिकारी सीमा खेतान के समक्ष अपने पत्नी बेटी व बेटे के साथ अपना नामकान पेश किया।
इस दौरान पुलिस के आलाधिकारीओ के पुलिस के जवान साथ रहे।