बाली। (कालूलाल गर्ग)
बाली से हजारों समर्थकों व नेताओं के साथ बद्रीराम जाखड़ शुभ वेला में बाली एम एल ए का नामांकन फॉर्म भरने एसडीएम कार्यालय बाली पहुंचे ।तथा नामांकन फार्म जमा करवाने के बाद गणगौर मेला मैदान में पहुंचे जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, जहां सभी कांग्रेस के जन नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
बद्रीराम जाखड़ ने कहा की बाली की जनता पिछले 30 वर्षों से विकास के नाम पर तरस रही हैं, अगर मैं भारी मतों से विजयी हुआ तो जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं का समाधान करने की भरपूर कोशिश करूंगा।
अपार जन समूह के साथ ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना, पूर्व प्रत्याशी रतन जणवा, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा, खेत सिंह मेड़तिया, पूर्व चेयरमैन इंदू चौधरी तथा और भी कई कांग्रेसी नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में बाली से कार रैली निकालते हुए वापस कोट बालियान पहुंच कर रैली का समापन हुआ।