नामांकन के पूर्व हजारों कार्यकर्त्ताओं साथ दिखाया शक्ति प्रदर्शन
सिरोही – (रमेश टेलर) शिवगंज सिरोही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया ।
सिरोही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने अपने हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ में सिरोही रिटर्निंगअधिकारी सीमा खेतान के समक्ष अपना नामांकन पेश किया। इस दौरान अंहिसा सर्कल से नामांकन से पूर्व यात्रा में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवासी का फोटो व भाजपा झंडे लेकर डीजे की धुन पर मोदी व भाजपा के नारो के साथ नाचते गाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। बाद में जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे वहां पर रिटेनिंग अधिकारी सीमा खेतान के समक्ष अपना नामांकन भर कर पेश किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, मंडवारिया महंत तीर्थगिरी महाराज, कुलदीप सिंह, समेत कई वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता साथ मौजूद रहें। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात रहे । नामांकन को लेकर जब देवासी के कलेक्टर ऑफिस पहुँचे इस दौरान वहां पर पुलिस द्वारा कुलदीप सिंह को अंदर जाने से रोकने पर पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक हुई। नामकान पेश करने बाद देवासी पत्रकारों से रूबरू होकर भाजपा बहुमतों से विजयी की बात कही।