बाइक सवार को बचाने में बस का संतुलन बिगड़ा, बस खाई पलटी, बस में बैठी सवारियां हुई घायल
सिरोही- रमेश टेलर
सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल से कैलाश नगर जाने वाले सड़क मार्ग पर बाइक को बचाने के दौरान एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हो गए ,वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधऱ सूचना पर बरलूट थाना पुलिस मौके पहुंची और निजी गाड़ियों से घायलों को जावाल के सीएससी पहुंचाया गया। वही प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर घायल एक महिला सहित 2 लोगों को सिरोही रेफर किया गया हैं। जिसमें से एक गंभीर घायल को गुजरात रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।कैलाशनगर से जावाल की तरफ जाते वक्त हादसा हुआ है।