तखतगढ़(पाली)।थाना क्षेत्र के पावा गांव के एक कुएं पर कृषि कार्य करते समय गले में रस्सी फंस जाने से एक युवक घायल हो गया। जिन्हे उपचार के लिए कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चौकी प्रभारी जसाराम ने बताया कि पावा निवासी श्यामसिंह जाट ने रिपोर्ट दी की उसका भतीजा दीक्षांत (24) पुत्र मदनसिंह जाट,जो कृषि कुएं पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से गले में रस्सी फंस गई। उसे घायलावस्था में उपचार के लिए कोसेलाव अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह परिजनों को शव सुपुर्द किया।