तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा-हिंगोला के मध्य एक खेत में पानी के बहाव के साथ एक अजगर आया। अजगर को देखने किसानों की भीड़ उमड़ने लगी।दरअसल,जवाई कमांड में इन दिनों पहली पाण के पानी की सिंचाई चल रही है ।जवाई कमांड के पावा-हिंगोला के एक खेत में पानी के साथ 10 फीट बड़ा अजगर आ गया।सिचाई कर रहे काश्तकार भी हकाबका रह गया।अजगर को खेत में देख हतप्रभ किसान ने वन विभाग सुमेरपुर के अधिकारियों को अवगत करवाया।सूचना पर रेंजर चक्रवतीसिंह मौके पर पहुंचकर अजगर को लेकर गए। उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।
किसानों ने मशक्कत के साथ दबोचा-मौके पर अजगर को देखकर अन्य किसानों ने मशक्कत के साथ दबोच रखा।