Monday, December 23, 2024
Homeजन समस्यासुमेरपुर विधानसभा: गैर कमांड गांवों में पानी दो, वोट दो ...अटे है...

सुमेरपुर विधानसभा: गैर कमांड गांवों में पानी दो, वोट दो …अटे है बैनर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रत्याशियों ने कमांड में लाने का दे रहे थे शपथ पत्र

तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गैर कमांड के 103 गांवों में पानी दो, वोट दो के बैनर अटे है। गांवों के मतदाताओं ने चुनाव में प्रत्याशियों ने इन गांवों को कमांड़ में लाने का शपथ पत्र दे रहे थे। उनका कहना है कि विजयी रहे तो पहली प्राथमिकता रहेगी कि जवाई बांध से गांवों को कमांड घोषित किया जाएगा।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रसार प्रचार के लिए कांग्रेस एवं भाजपा ने प्रत्याशियों का तूफानी दौरा शुरू हो गया। चुनाव प्रचार में गुरूवार सुमेरपुर उपखंड एवं पाली उपखंड क्षेत्र के गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा एवं भाजपा प्रत्याशी जोराराम कुमावत का दौरा प्रस्तावित था। विधानसभा चुनावों से पूर्व किसान संघर्ष समिति ने बैठके लेकर कमांड में लाने के लिए बैठके ली। सवंाददाता पिचावा गांव पहुंचा तो टंगे बैनर को लेकर ग्रामीणों एंव किसानों से चर्चा की। उकना कहना है कि एक फसली गांवों को कमांड का पानी मिलना चाहिए।

इनका कहना है-103 गांवों को कमांड में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। प्रत्याशियों से शपथ पत्र भरवा रहे है। ताकि विजयी होते ही किसानों की मांग पूर्ण हो। गिरधारीसिंह, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े