आहोर। विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल जोरो पर है।कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने विभिन्न गांवों का चुनावी दौरा किया। जिसमें सरोज चौधरी को गांवो में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस सरकार को पुनः लाने हेतु अपने समर्थन में वोट देने की अपील की गई।
वही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाएं घर घर तक पहुची है। जिसे जनता को सीधा फायदा मिला है और आहोर को विकास के तौर पे विकसित करने हेतु जन समर्थन व 25 नवंबर को कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की गई।
इन गांवों में किया तूफानी दौरा –
सरोज चौधरी ने जनसंपर्क के दौरान बिठुडा, चांदराई, थुम्बा, पादरली, नारवणा ,कवराडा, रोडला ,भूति ,कंवला सहित आदि गांवों का दौरा किया जिसमें लोगों का अच्छा जन समर्थन मिला है।
चौधरी को चुनड़ी ओढ़ाकर दिया समर्थन-
चुनावी सभा के दौरान सरोज चौधरी का जगह जगह लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया, और कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। वही लोगों में वहीं कार्यक्रम में सहित कार्यकर्ता व कई लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को गुड से तोला
पादरली में कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी को लोगों ने अपना समर्थन देकर बडे तराजू में बिठाकर गुड से तोला गया । वहीं 81 किला गुड से तोलकर गायों को गुड़ खिलाया गया। वही लोगों का बेहतर जन समर्थन मिला है।