Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023किसानों के मुद्दों पर थांवला को मिल रहा बेहतर जन समर्थन

किसानों के मुद्दों पर थांवला को मिल रहा बेहतर जन समर्थन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार किसान नेता करणसिंह थावला को चुनावी दौरे में बड़ा जन समर्थन मिल रहा है। बता दे की किसान नेता करणसिंह थावला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं ।जिसको लेकर थांवला ने गुरुवार को विभिन्न गांवो में तूफानी दौरा कर जनता से रुबरु हुए।

जिसमें किसान नेता करणसिंह थावला ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आहोर
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे को लोगों के बीच रखा और समाधान हेतु आगामी 25 नवंबर को अपने पक्ष में गन्ना किसान पर बटन दबाने हेतु अपील की गई।

किसानों को जवाई से दिलायेंगे अपने हक का पानी- 

जन सभा में किसान थांवला ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूरे जालौर जिले को जवाई बांध से पानी का अपना हक दिलाने की बात कही और विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों व पशुपालको को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कहा गया।इस दौरान लोगों ने किसान नेता करणसिंह को अपना समर्थन दिया हैं।

भाद्राजून लाटा प्रकरण की सफलता का ज़िक्र
शिवसेना प्रमुख रूपराज पुरोहित ने अभियान द्वारा जिला मुख्यालय पर धरने बैठकर भाद्राजून लाटा प्रकरण में लोगों को दिलाये गए न्याय की बात कही और शिवसेना से समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार करणसिंह थांवला को वोट देने की अपील की गई।इस मौके पर अजयपालसिंह , वरद सिंह वालेरा सहित कई किसान मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े