38दिन बाद दर्ज करवाया मामला
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के कोसेलाव निवासी एक विवाहिता ने युवक के खिलाफ दुुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। हालांकि घटना 38दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चाणौद में मेडिकल करवाने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी कैलाशदान ने बताया कि24वर्षीय रोजडा हाल कोसेलाव निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 10 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे कोसेलाव दिनेश कुमार ने उसने मोबाईल पर काॅल कर बोला कि कोसेलाव बस स्टेण्ड पर मिलने आ रहा हूँ। वहां चाय में कुछ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह दिनेश के साथ जाने को तैयार हो गइ। आरोपी कोसेलाव से फालना ले गया। फालना से ट्रेन में मुम्बई में नाला सोपारा इलाके में उसके कमरे पर ले गया। वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की। एक कमरे में बन्द कर दिया। करीब 20 -25 दिनों तक मेरे साथ रोज जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रोज मानसिक शारीरिक प्रताडना के साथ मारपीट करता रहा। उसके बाद परिवार को फोन पर सारी बाते बताई।जिस पर दिनेश के भाई देवाराम व प्रवीण कुमार को पता चलने पर वे साथ लेकर तखतगढ़ छोडकर चले गये।उसके बाद वह घर आ गई। डर कि वजह से सारी बातें पति व घर बालो को नही बताई थी। जिससे वह व परिवार तनवाग्रस्त में होने के कारण व आरोपी से जान माल का खतरा बना हुआ है।