Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस ने सरचार्ज के नाम एक जेब से पैसा निकाल दूसरी में...

कांग्रेस ने सरचार्ज के नाम एक जेब से पैसा निकाल दूसरी में डाला,बिजली है ही नहीं तो कहां से फ्री दोगे: वसुंधरा राजे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बौद्धिक भारत ललित होंडा भीनमाल

भीनमाल। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा प्रत्याशी पुराराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को जालोर दौरे पर रहीं। उन्होंने भीनमाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पुराराम चौधरी के समर्थन में शहर के माघ चौक मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार कह रही है कि 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे। मैं यह पूछती हूं जब बिजली है ही नहीं तो कहां से फ्री दोगे। गांव में बिजली आए तो फ्री हो। आप बिजली का बिल देखोगे तो उसमें ​ऊपर सरचार्ज लिखा है।
सरचार्ज के नाम से इन्होंने 58 करोड़ रुपए इकट्ठे किए। यानी आपकी एक जेब से पैसा निकाला गया और दूसरी जेब में डाल दिया। फिर आपको बोल रहे हैं कि 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर अगर जल जाता है तो 72 घंटे में बदल देंगे। आप 72 दिन तरस जाओगे, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलने वाला। पूर्व सीएम राजे के भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी पुराराम चौधरी भी मंच पर उनके पास खड़े रहे। राजे ने कहा कि राजस्थान में सरकारी भर्ती का पेपर एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि एक ही सरकार में 19 बार लीक हुआ है। सभी युवा रो-रोकर रह गए। पढ़-पढ़कर थक गए लेकिन किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली। प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी तो सबसे पहले ये पता करने की कोशिश करेंगे कि पेपर लीक हुआ तो कैसे हुआ। इसकी जांच करवाएंगे और दोषियों को जेल भिजवाएंगे। अगर कोई भी इस तरीके से युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करता है तो मैं समझती हूं कि उससे बड़ा कोई पापी नहीं हो सकता है। वहीं मंच पर भीनमाल व जालोर के भाजपा के कई नेता मौजूद थे। पूर्व सीएम ने भाषण के दौरान अपनी सरकार के काम गिनाए। उन्होंने किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, लोगों के रोडवेज में रियायत जैसे योजनाओं पर बात की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने वादे का नाम बदलकर अब गारंटी कर दिया। क्योंकि इन्होंने सोचा कि ये वादा शब्द तो आपके दिमाग में आ गया। इसलिए अब गारंटी दे रहे हैं।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े