तखतगढ़(पाली)।शनिवार को कस्बे के नागचौक स्थित भूराराम सावटिया के घर पर तखतगढ़ माली समाज की एक बैठक रखी गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भतीज राजेश गहलोत पहुंचे। जिन्होंने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माली समाज तखतगढ़ से अपील की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनना है और आप सब मिलकर 36कौम को भी साथ लेकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ गहलोत सरकार बनानी है। इस बैठक में राजेश गहलोत के कहने पर सुमेरपुर विधानसभा सीट से स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा को तखतगढ़ माली समाज का पूर्ण रूप से समर्थन देने की घोषणा की। राजेश गहलोत ने बताया कि पाली जिला का एक भी कांग्रेस का विधायक नहीं होने पर भी पाली जिले को संभाग का दर्जा देकर बड़ी घोषणा की है और ऐसी बहुत जनकल्याणकारी योजना भी लागू की गई है। इस मौके पर पाली जिला कांग्रेस कमेटी सचिव महेश परिहार सेवादल कांग्रेस सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल माली, कांतिलाल परिहार, नरेश गहलोत,हिम्मत गहलोत, महेंद्र,मनीष परिहार, रामेश्वर गहलोत,साहिल गहलोत, माली समाज तखतगढ़ अध्यक्ष टीकमाराम भाटी, पूर्व अध्यक्ष अशोक सोलंकी, मंसाराम माली, पेमाराम माली, मीडिया प्रभारी रमेश माली, महात्मा ज्योतिबा फुले मंच अध्यक्ष हंसमुख माली, मोहनलाल सुंदेशा, सकाराम, गलबाराम, पीराराम,अल्पेश, ओटाराम, गुलाबचंद, विशाराम, भरत पावटा, मुकेश परिहार, थानाराम, मुकेश माली,भंवरलाल सहित समस्त माली समाज बंधु एवं नारी शक्ति मौजूद रहे।