जालोर । भाजपा मुबंई के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राज के पुरोहित द्वारा आपत्तिजनक भाषा शैली के विरुद्ध ब्लॉक कांग्रेस आहोर द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया गया ।
भाजपा मुबंई के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री राज के पुरोहित द्वारा आहोर विधानसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के सम्बन्ध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर घोर विरोध दर्ज करवाते हुए निर्वाचन आयोग को इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाई है।
जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव विरेन्द्र जोशी ने बताया की आहोर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीराज की कल आयोजित की गई जनसभा में वक्ता के रूप में भाजपा मुबंई के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री राज के पुरोहित द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग करते हुए निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्बन्ध में कहा की प्रचार के लिए आने वाले कांग्रेसीयों के साथ मारपीट करने की हिदायत दी जो की आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लघंन है तथा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान क्षेत्र में अराजक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा यह महसूस होने पर कि चुनावों में परिणाम नकारात्मक आने की पूर्ण संभावना होने के कारण इस तरह की तुच्छ मानसिकता से ग्रसित होकर राज्य के संवैधानिक पद पर आसिन मुख्यमंत्री के सम्बन्ध में निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग करना अनुचित है तथा सार्वजनिक मंच से कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने की बात करना अनुचित है।
कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण अनुशासन एवं निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन की अनुपालना करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे है भाजपा मुबंई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से जो बयानबाजी की गई है इस सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग सख्त कार्यवाही करते हुए ऐसे राजनेताओं को पाबंद करवाते हुए उन्हे राजस्थान में आयोजित विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान राज्य में प्रवास से निरूद्ध किया जाए जिससे राज्य में किसी भी तरह का अराजक माहौल न हो तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हो सके।इसको लेकर ज़िला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री राज के पुरोहित का पुतला दहन किया और उसके विरुद्ध नारेबाज़ी की इस मौके पर प्रदेश महासचिव उमसिंह राठौड़, ज़िला प्रवक्ता आमसिंह परिहार, सिद्धार्थ पटेल,होज़ीराम मेघवाल,युशुफ़ पठान, राणाराम चौधरी,गोविंद लोहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।