ऐतिहासिक पल का साक्षी को लेकर तैयारियों में जुटे ग्रामीण
2 लाख 11 हजार 111 दीपक की रोशनी से जगमगाएगा गांव
तखतगढ़ (पाली)।समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव इस वर्ष देव दीपावली पर 600 बालिकाओं के लिए गरबा नृत्य का विशेष आयोजन होगा।ये अनोखे आयोजन में सुमेरपुर तहसील का रिकॉर्ड कायम होगा। इस पूरे कार्यक्रम में गांव की बहन व बेटियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस पावन दिवस पर रात्रि 9बजे से रात्रि 12 बजे तक क्षेत्र की बालिकाओं के लिए गरबा होगे।इस अनोखे आयोजन को संपूर्ण ड्रोन कैमरे के द्वारा इसको रिकॉर्ड किया जाएगा। दीपक के बीच में कई तरह की रंगोलियां बनाकर भी सजाया जाएगा। इस आयोजन का लाइव दिखाएंगे। दरअसल, बिठूड़ा पीरान गांव के लबालब तालाब के समीप दीपकों की झिलमिला से अयोध्या की सरयू नदी झलक से रू ब रू होंगा। गांव में 2 लाख 11 हजार 111 दीपक की रोशनी से जगमगाएगा।बिठूड़ा पीरान निवासी शांतिबाई जुहारमल, गजराज, दिनेशकुमार कोठारी, नमन कोठारी की स्मृति में कोठारी परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन गांव के आई माता मंदिर, जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए कोठारी उद्यान से पूरे तालाब के घाट पर 2 लाख 11 हजार 111 दीपक प्रज्जवलित करेंगे। पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के बिठुडा पिरान गांव में सायं 6 बजे से दीप प्रज्जवलन का विधिवत शुभारंभ होगा। जो अनूठा व अनूपम ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम होगा।इस मौके पर विधायक जोराराम कुमावत, अनोपपुरा सरपंच व आई माता बढ़ेर के पीरोसा गोपालसिंह के बतौर मुख्य अतिथि होंगे।इस आयोजन में संपूर्ण ग्रामवासियों के सानिध्य रहेगा।
बीते वर्ष दीपकों का आंकड़ा बढ़ा-बीते वर्ष एक लाख 11 हजार 111 दीपक की रोशनी से जगमगाया था।दानदाता रमेश कुमार कोठारी ने इस वर्ष दीपकों के आंकड़ों में बढ़ोतरी की है। इस बार 2 लाख 11 हजार 111 दीपक की रोशनी से बिठूड़ा पीरान जगमगाएगा।