Monday, December 23, 2024
Homeहलचलमेवाड़ा ने किया तखतगढ़ का दौरा,शोकग्रस्त परिवार को दी सांत्वना

मेवाड़ा ने किया तखतगढ़ का दौरा,शोकग्रस्त परिवार को दी सांत्वना

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मकान के पुर्नोद्धार के लिए10हजार की घोषणा की

तखतगढ़(पाली)। बुधवार को कस्बे के महावीर बस्ती निवासी सुमटीबाई पत्नी हेमाराम मेघवाल के निधन की खबर सुनकर सुमेरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा तखतगढ पहुंचे। दरअसल, कस्बे के महावीर बस्ती निवासी सुमटी बाई को नगरवासियों ने उनके निवास स्थल से चारपाई समेत व महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल नबंर एक में महिला मतदान केन्द्र 182 पर लेकर आए व मतदान करवाया था।27 नवम्बर को सुमटी बाई ने अपने निवास स्थल पर अंतिम सांस ली थी।शोकग्रस्त परिवार में उनके एक बेटे पेमाराम मेघवाल जो लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे है।घर की माली हालत खस्ता है,ऐसे में तखतगढ़ में आए बिपरजॉय चक्रवात तूफान से आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुका है।घर की हालत देख कांग्रेस प्रत्याशी व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा का दिल पसीज गया और मकान के पुनोद्धार के लिए अपने जेब से रुपये 10000 हजार देने की घोषणा कर हाथो हाथ उपस्थित मकान निर्माण मिस्त्रियो को मकान को रिपेयरिंग करने का आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल मीना, पूर्व महासचिव खीमाराम मेघवाल, मीडिया प्रभारी रमेश माली,पार्षद सूरज वाल्मीकी ,पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत, एससी प्रकोष्ठ के पूर्व
अध्यक्ष सुरेश मकवाना, अल्पसंख्यक यूवा नेता बरकत सिलावट, जेठाराम मेघवाल, जवानाराम मेघवाल सहित शोकाकुल परिजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े