तखतगढ़ (पाली)।पुलिस थाने में सेवारत एएसआई की किराए के मकान के बाहर खड़ी बाइक को चोरी होने का मामला सामने आया। ये खुलासा नगरपालिका के सीसीटीवी फुटेज में हुआ।चोरी का आरोपी तखतगढ़ निवासी मदन भारती है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए। ताकि सहजता से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सके।
पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी-बाइक को चोरी कर ले जाने का आरोपी खेड़ा वास मौहल्ला निवासी भरत भारती है। सीसीटीवी में चेहरा उजागर हुआ है।