Tuesday, December 24, 2024
Homeहलचलकोसेलाव के डाॅ भूपेश पर होनहार के चिकने पात.. की कहावत हुई...

कोसेलाव के डाॅ भूपेश पर होनहार के चिकने पात.. की कहावत हुई चरितार्थ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

संघ लोक सेवा आयोग की अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा2023की उत्र्तीण

-375वीं रेंक पाने वाले डॉ परिहार को माला पहनाकर करवाया मुंह मीठा

तखतगढ़ (पाली)। तीन भाई बहनों में सबसे बड़़े एवं कोसेलाव के डाॅ भूपेश पर होनहार के चिकने पात..वाली कहावत चरितार्थ हुई। शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा उत्र्तीण करके 375वीं रेंक हासिल की है।

गांव के सरस्वती स्कूल में डाॅ भूपेश परिहार को माला पहनाई एवं मुंह मीठा करवाया। दरअसल, सांडेराव मूल निवासी एवं कोसेलाव में सरस्वती स्कूल चलाने वाले पिता बस्तीमल परिहार व माता आशा परिहार के दांपत्य जीवन में डाॅ भूपेश का जन्म 20जनवरी 1996में जन्म हुआ। नर्सरी से दसवी तक अध्ययन किया। इसके बाद 12वीं उत्तीर्ण करके नीट की परीक्षा दी। जहां 150वीं ओबीसी रेंक मिली। जहां ऋषिकेश से एमबीबीएस पूर्ण की। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 परीक्षा करवाई।इस परीक्षा में उत्र्तीण होकर 375वीं रेक पाई है। उनकी बहन योगिता परिहार सीए फाइनल कर रही है। जबकि भाई कानपुर से आईआईटी उत्र्तीण करके आईएएस की तैयारी में जुटा है। डाॅ परिहार का कहना है कि मेहनत करने वाले को अवश्य सफलता मिली है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े