Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकन्यू लुक में निखरेेगा पावा का 'पावेश्वर महादेव मंदिर'

न्यू लुक में निखरेेगा पावा का ‘पावेश्वर महादेव मंदिर’

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

युवाओं एवं ग्रामीणों ने राशि की एकत्रित-संभवतः सोमवार से शुरू होगा रंग रोगन का कार्य

तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर उपखंड का आस्था एवं ऐतिहासिक मुख्य आकर्षण का केन्द्र पावा का पावेश्वर महादेव मंदिर शीघ्र ही ‘न्यू लुक’ में निखरेेगा।इस मंदिर के रंग रोगन के लिए गांव में सोशल मीडिया से जुडे युवा वर्ग एवं ग्रामीणों ने एक पहल पर राशि एकत्रित की है। संभवतः सोमवार से रंग रोगन का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, तखतगढ़ उप तहसील के अधीन एवं उज्जैन के मुख्य आस्था के केन्द्र स्थल पावा है।


पावेश्वर महादेव मंदिर के लंबे समय से रंग रोगन की मांग उठती रही।इस मांग के बाद सोशल मीडिया से जुड़े एवं दिशावर में अपना व्यवसाय कर रहे युवाओं के मन में एक दूसरे के लिए रायशुमारी ली। रायशुमारी के बाद राशि एकत्रित करने की पहल शुरू की।पहल के बाद कई युवाओं ने सोशल मीडिया पर जारी खाते का क्यूआर कोड जारी किया। कोड के बाद युवाओं ने अपने स्वेच्छा से राशि देने शुरू की। समाचार लिखे जाने तक एक लाख रू. एकत्रित किए। इधर, रंग रोगन के लिए कार्य शुरू करवाने के लिए कारीगरों को बुलाया गया है।

एक झलक पावेश्वर महादेव मंदिर पर-पावेश्वर महादेव मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर कलात्मक है।पाली जिले के अंतिम छोर और राष्ट्रीय राजमार्ग सांडेराव से वाया कोसेेलाव से 16किमी. दूर बसा हुआ है।वैसे यह फालना- मोकलसर सड़क पर स्थित है ।यहां का पावेश्वर महादेव मंदिर और विशाल बावड़ी करीब दो हजार वर्ष है। श्रावण माह में दूर दूर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आस्था का केन्द्र है।

बंसत पंचमी को भरता है मेला-मंदिर के पाटोत्सव को लेकर लेकर बसंत पंचमी पर भव्य मेला भरता है। मेले में दूर दूर से पाली एवं जालोर जिले के गांवों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते है। दिल्ली के बोलीदाता परिवार मंदिर की ध्वजा फहराते है।

इनका कहना है-गांव में लंबे समय से मांग चल रही है। युवाओं एंव ग्रामीणों ने सहयोग दिया है। सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई है। सोमवार से रंग रोगन का कार्य शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। कांतिलाल, ग्रामीण, पावा हाल मुम्बई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े