सिरोही-( रमेश टेलर)राजस्थान की चर्चित सिरोही विधानसभा सीट को जीतने के लिए संगठन ने सोलह माह पूर्व विस्तारक दिलीप दवे को जिम्मेदारी सौपी। विस्तारक दवे ने घर छोड़कर संगठन के काम को घरातल तक पहुंचाया।
संघ पृष्ठभूमि से जुड़े विस्तारक दिलीप दवे ने संगठन के काम को अपने घर को छोड़कर सिरोही को अपना नया ठिकाना बनाया और काम को अंजाम दिया। दवे संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकुशलता को लेकर हर कार्यकर्ता से जुड़े और 11500 से अधिक पेज प्रमुख 280बुथ कि बुथ समितियों और मंडल टीम के साथ परदे के पिछे बड़े संगठन को मजबूत किया।
चुनाव के अंतिम दस दिनों में गुजरात से आए प्रवासियों में
दुध सागर डेयरी चेयरमेन अशोक चौधरी और ओबीसी मोर्चा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मंयक नायक और विस्तारक दिलीप दवे ने मिलकर नये फोर्मुले पर काम किया और अंतिम समय विस्तारक ने अपनी रणनीति के अनुसार अपने गुरु देव महंत परशुराम गिरी जी को प्रचार के लिए उतारा और परशुराम गिरी जी कि शिवगंज, जावाल, भाटकडा सिरोही और अंतिम सिरोही नगर की जनसभा ने पुरे चुनाव का रूख मोड़ दिया।
पिछले सोलह माह से विस्तारक विस्तारक दिलीप दवे ने जिला संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। जिसकी बदौलत सिरोही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
विस्तारक दवे की कार्यकुशलता से सिरोही विधानसभा की सीट पर हुई ऐतिहासिक जीत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -