तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा के श्री पावेश्वर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चतुर्थ क्रिकेट प्रतियोगिता23से शुरू होगी।प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर चल रही है। नेहपालसिंह रावणा ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी पावा मे क्रिकेट प्रतियोगिता का 23दिसबंर से होगी।इस आयोजन को क्रिकेट प्रेमी को आमंत्रित किया जा रहा है। पावा स्कुल खेल मैदान में प्रतियोगिता होगी।
ये है नियम व शर्त
-प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे।
-यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से होगी। जिसमें सभी खिलाडी एक ही गांव के होंगे। खिलाडी का परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
-इस प्रतियोगिता में सभी मैच 8 ओवर के होंगे।
-सेमीफाइनल व फाइनल 10 ओवर के होंगे।
-सभी मैच टाई के आधार पर और टेनिस बॉल से खेले जाएगें।
-अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। कोई भी विवाद होने पर दोनो अंपायर एवं कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
-एलबीडब्ल्यू को छोडकर सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
-प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच से नवाजा जाएगा।
-सभी टीमें अपनी खेल सामग्री साथ में लाएं।
-समय पर टीम नहीं आने पर ओवर कटौती या प्रतियोगिता से बाहर की जा सकती है।
-इस प्रतियोगिता में खिलाडी राजकीय कर्मचारी है जहा उसका मूल पदस्थापना हो।वहां के गाँव से खेलेगा।
-एन्ट्री फीस जमा करवाने की अतिंम तिथि 10दिसबंर तक जमा करानी अनिवार्य होगी।