तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के सुमेरपुर मार्ग स्थित मोरडू सरहद में तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई ।हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हवा में कई फीट उछल कर नीचे गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर सुमेरपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह मय दल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार तखतगढ़ के सुमेरपुर मार्ग के लिए मोरडू गांव के बीच गुरुवार को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के गुडा बालोतान निवासी जोगाराम(30)
पुत्र गणेशाराम भील व खिवान्दी निवासी मोडाराम (32)पुत्र मूलाराम भील की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से सुमेरपुर माताजी के मंदिर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। जवान बेटों की मौत से दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर राहगीरों की खासी भीड़ लग गई।
कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो की मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -