Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिमहंगाई राहत शिविर में आमजन को मिल रही महंगाई से राहत

महंगाई राहत शिविर में आमजन को मिल रही महंगाई से राहत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

आहोर। राज्य में महंगाई से राहत देने के खोले राहत केम्प में कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल , ब्लॉक कांग्रेस भाद्राजून के अध्यक्ष गलबाराम मीणा , मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कालूराम मेघवाल , भवरानी मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष मीठालाल दर्ज़ी ने महंगाई राहत कैंप सुगालिया जोधा , आईपुरा का निरीक्षण किया। और लाभार्थियों को राहत गारंटी कार्ड वितरण किये । सवाराम पटेल ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले देश में डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस व प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती हुई महंगाई को कम करने का वादा कर केन्द्र में सरकार में आई लेकिन सरकार में क़ाबिज होने के बाद बीजेपी सरकार देश में कुछ कर न सकी, महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है ग़रीब व आमजन देश में दुःखी हो रहा है तब राजस्थान में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार “महंगाई राहत कैंप” लेकर आई हैं रसोई गैस 5O0 रूपये में मिलेगी , किसान को कुएँ पर बिजली कनेक्शन 2000 यूनिट व घर में 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ़्त मिलेगी ,चिरंजीवी योजना में इलाज के पच्चीस लाख का इलाज मुफ़्त व एक्सीडेंट में दस लाख की बीमा राशि मिलेगी जैसी दस योजना लेकर आयी है निश्चित है कि आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गलबाराम मीणा ने कहा कि आज लाभार्थियों को शिविर में हाथो हाथ लाभावीत किया है।मण्डल कांग्रेस भाद्राजून अध्यक्ष कालूराम ने कहा कि दो दिन के कैंप में म्युटेशन , खातेदारी के आपसी बंटवाडे, नाम संशोधन हो रहे है सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी केम्प में उपस्थित है लोगो के तुरंत काम कर रहे है भवरानी मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष मीठालाल दर्जी ने कहा कि गहलोत सरकार ने सड़के, हॉस्पिटल , स्कूल खोलकर, जवाई पुर्नभरण योजना बनाकर विकास की गंगा बहाई है हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए है राजस्थान के लोग खुश है एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी । एसडीएम आहोर शैलेंद्रसिह चारण , तहसीदार , विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी लोगो की समस्याए हाथो हाथ निपटा रहे थे कैंप में सरपंच उप सरपंच , ठाकराराम कोरोना, रमेश चौधरी , लादुराम मीणा , चेनाराम चौधरी , प्रताप आँजना , कानाराम सिंघल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े