बिना हेलमेट पहने वालो को यातायात नियमो की दी जानकारी
सिरोही– (रमेश टेलर )जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री, उप अधीक्षक पुलिस सिरोही व थानाधिकारी बरलूट के निर्देशानुसार जावाल नगरपालिका बस स्टेण्ड पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी ।
यातायात प्रभारी राजेंद्र कुमार माली व कॉन्स्टेबल नारायण लाल ने वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी दे कर वाहन चालकों को बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चालाना, कार चालको को सीट बेल्ट बांधे रखना, ओवरटेक करते समय सावधानी रखना व यातायात नियमो की पालना करने की सिख दी,
इस दौरान नियमीत हेलमेट पहनने वालों का यातायात प्रभारी द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत कर बधाई दी।।