Tuesday, December 24, 2024
Homeशिक्षाउज्ज्वलता और समृद्धि की रोशनी बिखेरती है बेटियां- जिला प्रमुख

उज्ज्वलता और समृद्धि की रोशनी बिखेरती है बेटियां- जिला प्रमुख

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधायल में वार्षिकोत्सव संम्पन

सिरोही – (रमेश टेलर )राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि जिस घर बेटी का जन्म होता है वह लक्ष्मी सरस्वती का वास होता है, जहां बेटी पढ़ती है वहां उज्ज्वलता और समृद्धि की रोशनी होती है।
जिस घर में बेटी होती है वह साक्षात स्वर्ग होता है।
प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार कार्यक्रम में महेंद्र कुमार मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गंगा कलावंती, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद सिरोही मगनलाल मीणा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद गोपाल माली, पार्षद गोविंद माली, पार्षद मणि देवी का आथित्य रहा। सरस्वती पूजा, वंदना, अतिथि स्वागत के पश्चात धार्मिक, देशभक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा।
राव के अनुसार सत्र 2022-23 की शैक्षिक ,सह शैक्षिक , विज्ञान विषय की विशेष उपलब्धियों के लिए प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में गणपत सिंह देवड़ा सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी,हंसाराम रावल,शुशीला देवी ,अनीता चव्हाण ,वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत, समेत काफी संख्या अभिभावकों समेत विधालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े