भाद्राजून. कस्बे समेत क्षेत्रभर में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के दौरान रबी की खड़ी व कटी हुई फसले नष्ट हो गई। बेमौसम बारिश के कारण भवरानी, सांडन, आइपुरा, नोसरा, सराणा सहित आस पास के अन्य गांवों में किसानों के हाथ निराशा लगी है। रबी की कटी व खड़ी फसल सरसों व चने की फसल खराब हो गई। इस हेतु युवाओं व किसानों ने सरकार से फसल खराबे का मुहावजे की मांग की है। क्षेत्रभर के किसानों का कहना है कि हमने कर्ज लेकर बुवाई व कटाई करवायी अब सब फसलें चोपट हो गई, जिससे हमे भारी नुक्सान हुआ है। किसान अपना दर्द किसके सामने गुहार करें अब सरकार से मांग करते हैं कि नष्ट हुई फसलों का मुहावजा दिलावे ताकि हमारी कमर नहीं टुटे।
