सिरोही-( रमेश टेलर )बरलूट थाना क्षेत्र के मण्डवाड़ा में एक कृषि कुँए पर बनी केलूपोश झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमें सो रहे बदाराम भील की आग में झुलसने ने से मौत हो गई ।
जिसकी सूचना पर बरलूट थाना प्रभारी को वगताराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जावाल के सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया।
बरलूट थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गोविंद भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है और बताया मेरे पिताजी बदाराम जाती भील निवासी उड़ उम्र 60 साल कृषि कुएं पर बने झोपड़े में रात को सो रहे थे। उस दौरान अज्ञात कारणों से आग लगने से झुलस गए ओर उनकी मौत हो गई । वही पुलिस द्वारा जाँच जारी है।