जावाल ।नगरपालिका क्षेत्र में विद्युत विभाग बेपरवाह नजर आ रहा हैं। पिछले कई दिनों से नगर में अघोषित बिजीली कटौती का आंख मिचौली खेल चल रहा है। लोग इस तेज गर्मी से परेशान हो रहे है। उधर विद्युत विभाग दिन हो या रात में बार बार बिजली कटौती से आमजन परेशान हो रहे है ।
◆ कम आ रहा है वोल्टेज
गनीमत है कि पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग की लापरवाही से वोल्टेज कम आ रहा है । इससे घरों में लगे उपकरण जलने की संभवना जताई जा रही है । ऐसे में लोग परेशान हो रहे है ।
◆ कई मोहल्लों रोड़ लाइट बंद
पिछले 5 दिन से नगर की रोड लाइट बंद पड़ी हैं। जिसकी बात स्थानीय नेताओं के साथ संबंधित विभाग को बार बार बताने के बावजूद हालत जस के तस बने हुए हैं। बस बार एक ही बात बोली जा रही हैं की कोई फोल्ड है क्या नगर का एक फोल्ड ढूढने में 5 दिन कम पड़ रहे हैं। रोड लाइट नहीं होने से घरों के ताले टूटने की वारदात भी बढ़ रही हैं। आखिर इन सब की जबावदेही किसकी बनती हैं।
● इनका कहना ….फॉल्ट होने के कारण बार बार बिजली कट रही थी। अब बिजली नही कटेगी। वोल्टेज जेईएन से बात करके सही करवाता हु।- राजेन्द्र कुमार, ए ई एन, डिस्कॉम जावाल