◆ मंगलवार देर शाम घटना का चला पता, पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे
तखतगढ़ । (नरेंद्र मीणा) कस्बे के नागचौक जाने वाले मार्ग पर स्थित बायोसा मंदिर के पास तालाब के किनारे सैकडो बडी – बडी मछलियो की मौत हो गई ।
इसका पता मंगलवार शाम को चला । सूचना के बाद नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , उपाध्यक्ष मनोज नामा आदि मौके पर पहुंचे, मौत को लेकर पशुपालन विभाग के लेबोट्ररी प्रभारी को सूचना दी । अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा ने नगर पालिका सफाई कर्मियों को भी मौके बुलाया गया । मरी मछलियो को पालिका सफाई कर्मचारी टीम बहार निकालने में जुटे , पशुधन सहायक नारायण लाल , जमादार घीरज कुमार , अमृतलाल आदि मौके पर रहे पालिका जेसीबी की सहायता से मरी मछलियो को देर शाम तक बाहर निकाली जा रही थी । किस कारण से एक साथ इतनी तदाद में मछलियो के मरने की पशु पालन विभाग ने अधिकारिक पुष्टि नही की ।
संभवतया तेज गर्मी एवं एक किनारे नालो के दूषित पानी से ऑक्सीजन की कमी से मछलियो के मरने संभावना जताई जा रही है ।