Monday, December 23, 2024
Homeहादसापानी से भरी खान में गिरने से दो बालको की डूबने से...

पानी से भरी खान में गिरने से दो बालको की डूबने से हुई मौत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆रानीवाड़ा के तावीदर गांव की घटना

रानीवाड़ा । तहसील के तावीदर गांव में पानी भरी पत्थरों की खान में बकरियां चराते दो बालकों के गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हे बाहर निकाला। करड़ा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। दरअसल, बकरियां चराते तावीदर निवासी 10 साल के नरेश कुमार भील और 12 साल के सांवलाराम भील पानी से भरी खान में फिसलने से डूब गए थे। ऐसे में खान की तलाशकर उसमें से गोताखोर की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला।
करड़ा पुलिस थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने भी पुलिस जाब्ता तावीदर भेजकर ग्रामीणों की मदद कर कानूनी औपचारिकता कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। बच्चों की मौत से गांव में गम के माहौल में डूब गया। आपको बता दें कि रानीवाड़ा इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करने से कई बड़ी खान हो गई है, बारिश के समय खाने पानी से भर जाने के कारण उसमें डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े