◆ नकदी व सोने के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
◆ सुचना पर बरलूट पुलिस व इन्वेस्टीगेशन टीम पहुंची मोके पर
सिरोही (रमेश टेलर) सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के बरलूट गांव के मंडवारिया मार्ग स्तिथ मकान मे दिन दिहाड़े अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक किसी काम से दिन मे बाहर गये थे वही कुछ घंटो बाद जब वापिस आये तो घर के ताले टूटे मिले ओर घर के अंदर सामान बिखरा मिला वही घर मे रखी नकदी के साथ जेवरात चोर लेकर फरार हो गये।
इस पर मकान मालिक ने बरलूट पुलिस को सूचना दी जिस पर थानाधिकारी मय टीम मोके पर पहुंची इसके साथ ही मोबाइल इन्वेस्टीगेशन टीम भी मोके पर पहुंची। ओर मोके से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जाँच पड़ताल शुरु की।