◆बरसाती नाले की हुई सफाई, बारिश में अवरुद्ध होता था नाला
भाद्राजून. कस्बे के भाद्राजून गांव के प्राचीन बांवड़ी स्थित भगवान महादेव मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बने नाले में गन्दगी व कचरे से भरा हुआ था। जो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं। स्थानीय ग्रामीण के आग्रह पर ग्राम पंचायत भाद्राजून द्वारा तुरंत ही लोडर के माध्यम से कंटीली झाड़ियां को हटा कर सफाई कार्य शुरू कर नाले को दुरुस्त करवाया गया। बता दे कि नाले के दूसरी तरफ भी रहवासियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश में तो मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। वहीं सालभर बस्ती की नालियों का पानी मार्ग पर जमा रहने के सालभर लोगों को आने जाने में खासी परेशानी होती थी। नाले के दोनों तरफ बस्ती बसी है। बारिश में नाला तेज वेग से बहने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। इस हेतु नाले के ऊपर पुलिये निर्माण का कार्य भी प्रक्रियाधीन है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश शुरू होने से फिलहाल कार्य को रोका गया है। बारिश के बाद पुलिये का कार्य शुरू किया जायेगा।