राज्य मंत्री देवासी का जावाल में स्वागत
सिरोही — (रमेश टेलर)राज्य सरकार द्वारा जावाल नगर पालिका को फिर से ग्राम पंचायत करने पर शनिवार को कस्बे के रावले में कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दोरान पूर्व सरपंच रामवीर सिंह ने राज्यमंत्री एवं विधायक ओटारम देवासी , जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
इस दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कस्बेवासियों संबोधित करते हुए कहा कि जावाल की जनता को पर जबरदस्ती नगर पालिका थोपी गई। लेकिन जावाल की आमजन की मांग पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने फिर से पालिका से ग्राम पंचायत बना दी। वही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से जानकारी दी। साथ ही जावाल समेत क्षेत्र में बजरी खनन के विरोध को ले कर उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति की मांग पर हमने संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया था। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।