◆ राज्यमंत्री देवासी बतौर मुख्यातिथि रहे, सांसद चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भंडारी ने किया सम्बोधित
सिरोही – (रमेश टेलर)राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन शनिवार को राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी रहे साथ ही जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, जिलाकलेक्टर अल्पा चौधरी, उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारीओ की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के संबंध में जो घोषणाएं की जा रही है साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है।उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी तथा सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए विभागीय योजनाओं से सभी को लाभान्वित करने और सबको योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करने की बात कही।
डॉ रक्षा भंडारी ने सभी को राजस्थान दिवस की बधाई दी तथा मा वाउचर योजना की जानकारी देते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कुल 164 नवनियुक्त कार्मिको को वेलकम किट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के कई पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमे प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
कायाकल्प कार्यक्रम में पीएचसी आल्पा को रु. 2 लाख, सीएचसी कालंद्री, पिंडवाड़ा तथा माउंट आबू प्रत्येक को रु. एक लाख, पीएचसी वीरवाड़ा, भुला, भटाना, सिरोडी, मंडार, कैलाश नगर, अंदौर, बरलूट, वराडा, पाडीव, तवरी तथा मेरमंडवाडा प्रत्येक को रु. पचास हजार, उप स्वास्थ्य केंद्र उड़वारिया को रु. एक लाख, जनापुर को रु. पचास हजार व विरोली को पच्चीस हजार का पुरस्कार, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र पुरोहित,गणपतसिंह राठौड़, समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।