तखतगढ़ (पाली)।समीपवर्ती कोसेलाव-सांडेराव सड़क पर बारिश से गड्डे पड़े है। ऐसे में गुरूवार बस और तूफान सवारी गाड़ी बुरी तरह से फंस गईं है। जिससे आवागमन ठप हो गया है।दरअसल, कई महीनो से इस गड्डे की वजह से 5 किलोमीटर अतिरिक्त खिमाडा गांव से घूम कर यात्रियों को मजबूरन जाने को विवश होना पड़ रहा है। इस गड्डे में यात्रियों के गिरते की घटनाओ का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। जबकि यह सड़क कोसेलाव और आस पास के गांवों को सांडेराव राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है।
–तालाब भरने से होती है परेशानी-कोसेलाव गांव के तालाब भरने से ओवरफ्लो पानी की निकासी इस मार्ग से ही होती है।ऐसे में पुलिस चौकी भी डूबती है।