विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
किसानों को फसल खराबे कि बीमा क्लेम राशि मिले
जवाई बांध में पानी की आवक को देखते हुए नदी में पानी छोड़ा जाए- विधायक राजपुरोहित
अतिवृष्टि से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी हो
जालौर। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा क्षेत्र आहोर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र आहोर के 19 पटवार मण्डलों में फसल बीमा 2021-2022 का आशिक भूगतान हुआ है जबकि कई किसानों को अपने बीमा के क्लेम की राशि अभी तक नहीं मिला है। इन 19 पटवार मण्डलों में भोरडा, बांकली, सेलडी, घाना, बरवा, रामा, भाद्राजून, नोरवा, पादरली, वलदरा, भवरानी भवरानी2, पांचोंटा, चवरडा, मालगढ़, रोडला, कंवला चान्दराई व कवराडा के किसानों बीमा क्लेम का आंशिक भुगतान हुआ है। इतना समय गुजरने के बाद भी किसानों के खातों में बीमा की राशि नहीं आने से किसान परेशान है।
अतिवृष्टि से खरीफ व रबी की फसल खराब होने पर मुआवजा देने की मांग
इस वर्ष 2023 में अतिवृष्टि से खरीफ फसल खराब हो गई इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की खड़ी फसल खराब हो गई है, इसलिए खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत प्रदान करावें।इसी प्रकार रबी फसल 2022 मुंग फसल खराब हुई थी इसका किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। किसानों ने अपने खून पसीने की कमाई से फसल बोई थी लेकिन फसल खराब हो जाने से उनको काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अतः किसानों को उचित मुआवजा दिलाकर राहत प्रदान करने की मांग की है।
साथ ही क्षेत्र आहोर के लोग अघोषित बिजली कटौती क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं जले ट्रांसफार्मर, पेयजल, विद्यालयों में अध्यापकों की कमी, किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा, अस्पताल में डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी से परेशान है। वर्तमान में बारिश का मौसम है और बार-बार बिजली कटौती से आमजन परेशान है। बिजली के अभाव में लोगों के रोजमर्रा के काम नहीं हो रहे है। जगह-जगह विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है और कई ट्रान्सफार्मर जले हुए है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है, एवम् क्षेत्र के लोग पेयजल से भी परेशान है गांवों में पेयजल आपूर्ति कई दिनों बाद हो रही है। इससे लोग काफी परेशान हो रहे है। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को महंगे दामों पर टैंकर खरीदने पड़ रहे है, इससे आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।विधानसभा क्षेत्र आहोर में चिकित्सकों के भी पद रिक्त चल रहे है इससे मरीज परेशान हो रहे है। बारिश के मौसम को देखते हुए मरीजों की संख्या बढ रही है लेकिन चिकित्सकों के अभाव में मरीज काफी परेशान हो रहे है चिकित्सकों की कमी की वजह से गंभीर रोगियों को गुजरात जाना पड़ रहा है इससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है।
जालौर से रोहट जाने वाली सडक जगह-जगह है क्षतिग्रस्त
वही बीओटी क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है सबसे ज्यादा समस्या आहोर के माधोपुरा, जोधपुर चौराया, काम्बा, अजीतपुरा जोड चौराया पर हो रही है। इन स्थानों पर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. यहां पर बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए है। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि कुछ दिन पहले मैने भामाशाओं की मदद से सड़क ठीक करवाया था अतः आप इस सड़क को ठीक करवाकर आमजन को राहत प्रदान करावें ।
साथ ही विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जालोर जिले का सबसे बड़ा मुद्दा जवाई बांध है इस वर्ष अच्छी बारिश की वजह से जवाई बांध में अच्छी आवक हुई है। जवाई बांध का जल स्तर 58 फिट के आसपास हो गया है। अच्छे मानसून को देखते हुए इस बार जवाई बांध ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है। एक साथ फाटक खोलने से जालौर जिले में बाढ जैसी समस्या पैदा हो जाएगी। इसलिए जवाई बांध का पानी थोडी थोडी मात्र में जवाई नदी में छोड़ा जाए इससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति भी नहीं होगी और जवाई नदी में पानी छोडने से किसानों के कुएं भी रिचार्ज होंगे। इन समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार अवगत करवाया था लेकिन इन समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नही हुआ है।
विधायक राजपुरोहित ने अल्टीमेटम दिया – अगर 15 अगस्त तक इन समस्याओं का निस्तारण नही किया तो हमे उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल राव, भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेशसिंह राठौड़, पुखराज ओड सहित कई लोग मौजूद रहे।