घर पर बाल बाल बचा एक बच्चा
तखतगढ़ (पाली)। 17जून 18जून को तखतगढ़ में आए बिपरजॉय चक्रवती तूफान के बाद घरों मेॉ खुदे ट्यूबवैल व नलकूप ढ़हलने लगे।शुक्रवार को कस्बे के संतोषी नगर निवासी गजाराम मीना के घर में खुदे ट्यूबवैल महल गया।इस मौके पर एक पांच वर्ष का बच्चा को बचा लिया गया। नगर में अब तक दो दर्जन ट्यूबवैल व कुएं ढ़हल हुए। ट्यूबवैल की फीटिंग करने वाले जानकारों ने बताया कि बिपरजॉय से पानी की आवक हुई। ऐसे में जमीन नीचे से खोखली हो चुकी है।
2017में भी ऐसे ही हालात-19अगस्त 2017को तेज बारिश हुई थी। ऐसे में घरों के कई ट्यूबवैल ढ़हले थे। ऐसे ही हालात तखतगढ़ में अब पुन देखने को मिल रहे है।