◆सर्व हिन्दू समाज और आहोर व्यापार संघ ने बाजार बंद के साथ जताया विरोध, महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आहोर । सर्व हिन्दू समाज उपखण्ड आहोर व आहोर व्यापार संघ द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध अपना गहरा आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के साथ आहोर बाजार आधे दिन बंद के साथ बांग्लादेश हिन्दू समुदायों के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान आहोर बाजार बंद के साथ आक्रोश जताते हुए आहोर के चामुंडा माता मंदिर से सर्व हिन्दू समाज व आहोर व्यापार संघ ने मुख्य बाजार होते हुए आक्रोश यात्रा के साथ उपखंड मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि हम सभी यह देखकर अत्यन्त दुखी है कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का हनन हो रहा है। वहां के हिन्दू मंदिरों, मूर्तियों और पूजा स्थलों को तोडा जा रहा है और हिन्दू परिवारों पर जानलेवा हमले किए जा रहे है। मेहरपुर स्थित एक इस्कॉन मंदिर को जलाना, देश भर मे कई हिन्दू मंदिरों में तोडफोड और हिन्दुओं की लिचिंग का जश्न मनाते हुए दंगाईयों के वीडियों शामिल है, जो हमे अत्यधिक पीडा दे रहे है तथा जो हमारे मन मस्तिष्क को व्याकुल कर रहा है। वहीं कि इन घटनाओं से न केवल बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हो रहा है बल्कि उनका सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन भी संकट में पड गया है। पडौसी मुल्क बांग्लादेश में अब अंतिरम सरकार तो बन गई है लेकिन वह भी मूकदर्शक बन बैठी है। हमारा यह मानना है कि बांग्लादेश की सरकार को इस प्रकार के अत्याचारों / नरसंहार को रोकने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि वहां के हिन्दू समुदाय को सुरक्षा मिल सके और वे बिना किसी भय के अपने धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का पालन कर सकें। साथ ही बांग्लादेश के हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ भारतीय संसद में प्रस्ताव लाकर हमले रूकवायें जावें । वहीं कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर बढती हिंसा और उत्पीडन पर हम अपनी गहरी चिन्ता व्यक्त करते है। हाल की घटनाओं ने इस क्षैत्र मे हिन्दूओं के खिलाफ लक्षित हिंसा के एक नए और खतरनाक पैटर्न की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जाना आवश्यक है।
अतः ज्ञापन के माध्यम से आपसे विनम्र आग्रह करते है कि बांग्लादेश सरकार से अविलम्ब वार्तालाप कर वहां के हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्व उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करावें ।
इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खीमाराम सुथार , नगरपालिका चेयरमैन सुजाराम प्रजापत,आहोर व्यापार संघ के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज आहोर व आहोर व्यापार संघ सहित शहरवासी एवं मातृशक्ति व विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य एवं साधु-संत मौजूद रहे।