Saturday, April 26, 2025
Homeकार्यक्रमहर घर में रामनाम की अलख जगानी होगी फुलपूरी महाराज

हर घर में रामनाम की अलख जगानी होगी फुलपूरी महाराज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर ।(सुरेश गर्ग रोडला)7 अप्रैल 2025। राम नवमी पर गर्ग आश्रम जालौर में जाडन आश्रम से पधारे महामंडलेश्वर फुलपुरीजी महाराज ने कहा कि हमे हर घर में राम नाम की अलख जगानी होगी एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना होगा जिससे हमारे सनातन धर्म का प्रचार पूरे विश्व भर में हो सके उन्होंने विश्व गुरु महामण्डलेश्वर महेश्वरानंद जी महाराज के द्वारा विश्वभर में सनातन धर्म के प्रचार के बारे में बताया और कहा कि महेश्वरानन्द जी महाराज द्वारा विश्व भर में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे है । नगर अध्यक्ष भागीरथ गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जाड़न आश्रम से पधारे फ़ुल पूरी महाराज व वेदांताचार्य राजेंद्रपुरी जी महाराज का स्वागत एवं अभिनंदन गर्ग/गुरु ब्राह्मण समिति जालौर नगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर वेदांताचार्य राजेंद्रपुरी जी महाराज ने सभी को सनातन धर्म में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं संगठित होकर कार्य करने का आहवान किया एवं प्रतिदिन भगवत गीता एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही, वेदांताचार्य राजेंद्रपुरी जी महाराज ने वेदों एवं सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गर्ग समाज के नोपाराम गर्ग मनोहर राणा ,गोपीलाल गर्ग सुभाष गर्ग राजू गर्ग मदाराम गर्ग ,पारस गर्ग जगजीवन गर्ग सावलाराम गर्ग जितेंद्र गर्ग धर्मेंद्र गर्ग मनोहर गर्ग सत्यप्रकाश गर्ग ओटाराम साँखला ओमप्रकाश ,चंद्रप्रकाश गर्ग दिनेश गर्ग सहित समाज बंधु मोजूद थे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

06:17