देलदर के राजकीय उ मा विधालय में हुई सगोष्टी
सिरोही– (रमेश टेलर)देलदर के राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल में शुक्रवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय शारिरिक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्ष अधिकारी गंगा कलावन्त की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान शारीरिक शिक्षकों को खेलो के नये नियमो के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध की व खेलो को बढ़ावा देने के लिए विधालयो में खेल करवाने पर जोर दिया।
संगोष्ठी में संस्था प्रधान विक्रम सिंह देवड़ा, पीईईओ कन्हैयालाल, एडीईओ हनीफ खान, शारिरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शा, शि, डिप्टी इंस्पेक्टर लेहरा राम ने संगोष्ठी को सम्बोधित किया।
इस दौरान
संरपच सरपच सविता देवी, भामाशाह वचनाराम प्रजापत, सवाई सिह, प्रभु देवासी,जितेन्द्र कलावत, विघालय परिवार सदस्यो के साथ काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।।।