आहोर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत पंचायत समिति आहोर में ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान की एक नन्ही बालिका अपनी दादी से बिछूड़ कर मुख्य सड़क होते हुए खालसा बस स्टेंड तक पहुंच गई । पीछे दादी का रो रो कर बुरा हाल हो गया और शिविर में अफरा तफरी मच गई । जिस पर राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल और उनकी टीम की सजकता से विधिन 10 मिनट में बालिका सारिका को दादी को सुपुर्द किया। जिस पर दादी बहुत खुश होकर राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल को आशीर्वाद प्रदान किया।